आखिरी ओवर में शानदार कैच के दम पर दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड बना चैंपियन

आखिरी ओवर में शानदार कैच के दम पर दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड बना चैंपियन

आखिरी ओवर में शानदार कैच के दम पर दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड बना चैंपियन
Modified Date: July 26, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: July 26, 2025 10:33 pm IST

हरारे, 26 जुलाई (एपी) तेज गेंदबाज मैट हेनरी के अंतिम ओवर में दो शानदार कैच की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को तीन देशों की श्रृंखला के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन रन से रोमांचक जीत हासिल की।

माइकल ब्रेसवेल ने मिड-विकेट बाउंड्री के पास कमाल का कैच लपक के खतरनाक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को 31 रन पर आउट किया। इसके बाद डेरिल मिचेल ने लॉन्ग-ऑन पर जॉर्ज लिंडे का डाइव लगाकर शानदार कैच लपका जिससे दक्षिण अफ्रीका जीत के लिए 181 रन का पीछा करते हुए छह विकेट पर 177 रन ही बना पाया।

इससे पहले डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के 47-47 रन की पारियों से न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 180 रन बनाये। टीम को सलामी बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने भी 30 रन बनाये। सिफर्ट ने रचिन के साथ पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी।

 ⁠

लआन-ड्रे प्रिटोरियस (51) और रीजा हेंड्रिक्स (37) ने 10 ओवर के अंदर 92 की साझेदारी रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन टीम ने 39 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये।

ब्रेविस ने 16 गेंद में एक चौका और तीन छक्के जड़ित पारी से टीम को जीत के पास पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में सिर्फ सात रन की जरूरत थी।

न्यूजीलैंड ने हालांकि हेनरी की शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षकों के कमाल के प्रदर्शन से लक्ष्य का बचाव किया। हेनरी ने बड़े स्कोर वाले इस मैच में तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये। उन्हें श्रृंखला में 10 विकेट लेने पर प्लेयर और सीरीज का खिताब भी मिला।   

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में