नीस ने थामा पीएसजी का अजेय अभियान

नीस ने थामा पीएसजी का अजेय अभियान

  •  
  • Publish Date - April 26, 2025 / 10:54 AM IST,
    Updated On - April 26, 2025 / 10:54 AM IST

पेरिस, 26 अप्रैल (एपी) पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) का फ़्रांसीसी फ़ुटबॉल लीग (लीग 1) के वर्तमान सत्र में चला आ रहा अजेय अभियान शुक्रवार को यहां नीस से 3-1 से हार के साथ थम गया।

पीएसजी ने तीन सप्ताह पहले ही फ्रांसीसी लीग का खिताब अपने नाम सुरक्षित किया था और उसकी कोशिश आखिर तक अजेय रहने की थी।

पीएसजी की पिछले लगभग एक साल में यह अपने घरेलू मैदान पर पहली हार है जिससे उसकी आर्सेनल के खिलाफ मंगलवार को होने वाले चैंपियंस लीग सेमीफाइनल के पहले चरण की तैयारी को भी झटका लगा है।

कोच लुइस एनरिक ने कई प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया था लेकिन इसके बावजूद शुरू में पीएसजी का दबदबा था।

नीस के मॉर्गन सैनसन ने मैच का पहला गोल किया। नीस की बढ़त हालांकि केवल पाँच मिनट तक रही। पीएसजी के फैबियान रुइज़ ने बराबरी का गोल किया।

सैनसन ने दूसरे हाफ के शुरू में नीस को फिर से बढ़त दिला दी। उसकी तरफ से युसूफ नदायिशिमिये ने तीसरा गोल किया।

एपी

पंत

पंत