निकी पूनाचा और जॉन लॉक दिल्ली ओपन में जीते

निकी पूनाचा और जॉन लॉक दिल्ली ओपन में जीते

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 07:54 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) भारत के निकी पूनाचा और जिंबाब्वे के कर्टनी जॉन लॉक ने दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में बुधवार को यहां कड़े मुकाबले में मारेक गेंजेल और डेलिबोर स्वरसिना की जोड़ी को हरा दिया।

पूनाचा और जॉन लॉक ने यहां डीएलटीए परिसर में पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए 2-6, 7-6, 10-6 से जीत दर्ज की।

एलिस ब्लेक और ट्रिस्टन स्कूलकेट की शीर्ष वरीय जोड़ी के हटने के बाद पूनाचा और जॉन लॉक प्रतियोगिता में सबसे बेहतर रैंकिंग वाली जोड़ी है।

एकल वर्ग में भारत के शशिकुमार मुकुंद प्री क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के माइकल गीर्ट्स के खिलाफ सीधे सेट में 4-6, 3-6 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

तीसरे वरीय स्कूलकेट ने तीन घंटे चले कड़े मुकाबले में वेलेंटिन वाचेरो को 7-6, 3-6, 6-4 से हराया।

अमेरिकी क्वालीफायर आंद्रे इलागन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आठवें वरीय टिमोफे स्कातोव को 6-2, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

युगल वर्ग में ब्रिटेन के जे क्लार्क और योहानेस इंगिल्डसन ने सिद्धार्थ बंठिया और परीक्षित सोमानी की भारतीय जोड़ी को सीधे सेट में हराया जबकि शिनतारो मोचिजुकी और केइतो उएसुगी की जोड़ी ने रामकुमार रामनाथन और करण सिंह को 3-6, 6-1, 10-7 से शिकस्त दी।

एसडी प्रज्जवल देव और साई कार्तिक रेड्डी गंटा की वाइल्ड कार्ड धारक भारतीय जोड़ी को भी क्रिस वेन विक और एरिक वेनसेलबोइम की जोड़ी के खिलाफ 4-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

भाषा

सुधीर पंत

पंत