निकहत सहित चार भारतीय महिला मुक्केबाज एलोर्डा कप के फाइनल में |

निकहत सहित चार भारतीय महिला मुक्केबाज एलोर्डा कप के फाइनल में

निकहत सहित चार भारतीय महिला मुक्केबाज एलोर्डा कप के फाइनल में

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 09:05 PM IST, Published Date : May 16, 2024/9:05 pm IST

अस्ताना (कजाखस्तान), 16 मई (भाषा) मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने गुरुवार को यहां कजाखस्तान की टोमिरिस मिर्जाकुल को 5-0 से हराकर एलोर्डा कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।

निकहत के अलावा मीनाक्षी (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा) और मनीषा (60 किग्रा) ने भी आसानी से फाइनल में जगह बना ली।

मीनाक्षी और मनीषा ने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में समान दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए कजाखस्तान की मुक्केबाजों क्रमश: गुलनाज बुरीबायेवा और तंगतार असेम के खिलाफ 5-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की।

दूसरी ओर अनामिका को विजयी घोषित किया गया क्योंकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कजाखस्तान की गुलनार तुरापबे को तीन चेतावनियों के बाद विरोधी को अत्यधिक पकड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया।

हालांकि सोनू (63 किग्रा) और मंजू बंबोरिया (66 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

सोनू को उज्बेकिस्तान के जीदा याराशेवा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि मंजू को चीन की लियू यैंग के खिलाफ 0-5 से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।

फाइनल शनिवार को खेले जाएंगे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)