नीलाकांता के दोहरे गोल से मणिपुर सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी के क्वार्टर फाइनल में

नीलाकांता के दोहरे गोल से मणिपुर सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 07:26 PM IST

चेन्नई, 23 नवंबर ( भाषा ) तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता नीलाकांता शर्मा के दोहरे गोल की मदद से मणिपुर ने बंगाल से 3 . 3 से ड्रॉ खेलकर 13वीं सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

मणिपुर के लिये जेंजेन सिंह ने दूसरे मिनट में गोल दागा । इसके बाद भारत के मिडफील्डर नीलाकांता ने 25वें और 60वें मिनट में गोल किये ।

बंगाल के लिये एन नीतिश ने 48वें और 56वें और राजेंद्र ओरम ने 56वें मिनट में गोल दागा ।

झारखंड ने भी गोवा को 3 . 0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई ।

इससे पहले मध्यप्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 13 . 0 से हराया जबकि चंडीगढ ने आंध्र प्रदेश को 6 . 2 से मात दी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर