एनकेटिया के गोल से आर्सेनल ने वेस्टहैम को हराया

एनकेटिया के गोल से आर्सेनल ने वेस्टहैम को हराया

एनकेटिया के गोल से आर्सेनल ने वेस्टहैम को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 20, 2020 4:03 am IST

लंदन, 20 सितंबर (एपी) स्थानापन्न खिलाड़ी एडी एनकेटिया के अंतिम मिनटों में दागे गोल की बदौलत आर्सेनल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

इंग्लैंड के अंडर-21 खिलाड़ी एनकेटिया ने मैदान पर उतरने के आठ मिनट बाद 85वें मिनट में डेनी केबालोस के क्रॉस को गोल में बदला।

इससे पहले आर्सेनल ने 25वें मिनट में एलेक्सांद्रे लकाजते के गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन एमिरेट्स स्टेडियम में मध्यांतर से ठीक पहले माइकल एंटोनियो ने वेस्ट हैम को बराबरी दिला दी।

 ⁠

वेस्ट हैम ने अब तक अपने दोनों मैच गंवाए हैं। उसे अपने पहले मैच में न्यूकासल के खिलाफ भी 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी।

आर्सेनल ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करते हुए पहले मैच में फुलहम को 3-0 से हराया था।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में