पीएसएल में किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने प्रतियोगिता छोड़ने का अनुरोध नहीं किया है, पीसीबी का दावा

पीएसएल में किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने प्रतियोगिता छोड़ने का अनुरोध नहीं किया है, पीसीबी का दावा

पीएसएल में किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने प्रतियोगिता छोड़ने का अनुरोध नहीं किया है, पीसीबी का दावा
Modified Date: May 7, 2025 / 04:47 pm IST
Published Date: May 7, 2025 4:47 pm IST

कराची, सात मई (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को दावा किया कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते सीमा पार तनाव के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ शामिल हैं।

ये हमले पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए किए गए जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

 ⁠

बोर्ड के एक अधिकारी ने भी पुष्टि की कि भू-राजनीतिक स्थिति के कारण अभी तक किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने लीग छोड़ने का कोई अनुरोध नहीं किया है।

लीग में शामिल छह फ्रेंचाइजी के कम से कम तीन मीडिया मैनेजरों ने कहा कि अभी तक उनकी टीमों के किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने लीग छोड़ने का अनुरोध नहीं किया है।

लीग में प्रत्येक फ्रेंचाइजी के दल में पांच-छह विदेशी खिलाड़ी हैं।

पीसीबी ने कहा कि इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होने वाला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में