आत्मसम्मान के लिए खेल रहे चेन्नइयिन के खिलाफ नॉर्थईस्ट कर नजरें प्लेऑफ पर

आत्मसम्मान के लिए खेल रहे चेन्नइयिन के खिलाफ नॉर्थईस्ट कर नजरें प्लेऑफ पर

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 01:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

बम्बोलिम, 17 फरवरी (भाषा) खिताबी दौड से बाहर हो चुकी चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में गुरूवार को जब नार्थईस्ट युनाइटेड की टीम उतरेगी तो उसकी नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी।

प्लेऑफ की दौड से बाहर हो चुकी चेन्नई के कोच कसाबा लाजलो को उम्मीद है कि टीम सत्र के अपने आखिरी दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास दो मैच है और यह प्लेऑफ को बारे में है लेकर हमें इससे अच्छा परिणाम हासिल करना है। इन दो मैचों को जीतने के लिए हम अपना सबकुछ झोंक देंगे।’’

दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी पिछले सत्र में सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन इस बार टीम ज्यादा गोल नहीं कर पाई।

नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी अपने नये कोच खालिद जमील के मार्गदर्शन में पिछले छह मैचों से अजेय है और टीम की नजरें प्लेऑफ में जगह बनाने पर लगी हुई है।

उनकी देख-रेख में टीम ने चार मैच जीते है और दो ड्रॉ खेले है। वह तालिका में शीर्ष चार में बरकरार है।

टीम के सहायक कोच एलिसन ने अपने खिलाड़ियों से प्रतिद्वंद्वी चेन्नइयिन को हल्के में नहीं लेने का अनुरोध किया ।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें बस चेन्नइयिन और मैच को नियंत्रित करना है । हमें अपने खेल पर शांत और एकाग्र रहने के साथ आक्रामकता भी दिखानी होगी। हमें मैच जीतने के लिए शत प्रतिशत प्रयास के साथ खेलना होगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता