चेन्नइयिन एफसी को हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने प्लेऑफ में जगह पक्की की

चेन्नइयिन एफसी को हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने प्लेऑफ में जगह पक्की की

चेन्नइयिन एफसी को हराकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने प्लेऑफ में जगह पक्की की
Modified Date: March 3, 2025 / 10:40 pm IST
Published Date: March 3, 2025 10:40 pm IST

चेन्नई, तीन मार्च (भाषा)  नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में सोमवार को यहां चेन्नइयिन एफसी पर 3-0 की जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के लिए नेस्ट अल्बियाच ने सातवें, जितिन एमएस ने 26वें और अलाएद्दीन अजारेई ने 38वें मिनट में गोल किए। अजारेई को एक गोल करने और दो में मदद देने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’  चुना गया।

इस परिणाम से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 23 मैचों में नौ जीत, आठ ड्रा और छह हार से 35 अंक लेकर तालिका में छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है। चेन्नइयिन एफसी 23 मैचों में छह जीत, छह ड्रा और 11 हार से 24 अंक लेकर तालिका में दसवें से 11वें स्थान पर लुढ़क गई है।

 ⁠

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में