नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को 4-0 से हराया

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को 4-0 से हराया

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को 4-0 से हराया
Modified Date: March 8, 2025 / 09:57 pm IST
Published Date: March 8, 2025 9:57 pm IST

शिलांग, आठ मार्च (भाषा) मोरक्को के फारवर्ड अलाएद्दीन अजाराय के दो गोल की मदद से नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने दूसरे हाफ में चार गोल करके शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में ईस्ट बंगाल को 4-0 से हरा दिया।

नेस्टर अल्बियाच ने 59वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की तरफ से पहला गोल किया। इसके बाद अजाराय ने 66वें और 79वें मिनट में गोल किए जबकि मोहम्मद बेमामर ने 86वें मिनट में स्कोर 4-0 कर दिया।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की इस सत्र में 24 मैच में यह दसवीं जीत है जिससे उसके कुल 38 अंक हो गए हैं। उसकी टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।

 ⁠

यह इस सत्र में आठवां मैच था जिसमें नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने तीन या अधिक गोल किए। उसकी टीम ने शिलांग में आईएसएल में अपनी पहली जीत भी हासिल की।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में