नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने मुंबई सिटी एफसी से 1-1 से ड्रा खेला

नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने मुंबई सिटी एफसी से 1-1 से ड्रा खेला

नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने मुंबई सिटी एफसी से 1-1 से ड्रा खेला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: January 25, 2022 10:27 pm IST

फातोर्दा (गोवा), 25 जनवरी (भाषा) मुंबई सिटी एफसी का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में पिछले छह मैचों से जीत दर्ज नहीं कर पाने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा जब नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने उसे 1-1 से ड्रा पर रोका।

मुंबई ने अहमद जाहोह के 30वें मिनट में पेनल्टी पर किये गये गोल से बढ़त हासिल की। उसने 79वें मिनट तक अपनी बढ़त बरकरार रखी। नॉर्थईस्ट की तरफ से मोहम्मद इरशाद ने बराबरी का गोल दागा।

एक समय शीर्ष पर काबिज मुंबई ने पिछले छह मैचों में तीन में ड्रा खेला है जबकि तीन मैच उसने गंवाये हैं। उसके 12 मैचों में 18 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं।

 ⁠

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 11 टीमों की तालिका में 10वें स्थान पर बरकरार है। उसके 14 मैचों में दो जीत और चार ड्रा से 10 अंक हैं।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में