अब गेंद आरसीबी के पाले में है, चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी करना उनकी जिम्मेदारी है: प्रसाद
अब गेंद आरसीबी के पाले में है, चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी करना उनकी जिम्मेदारी है: प्रसाद
(जी उन्नीकृष्णन)
बेंगलुरु, 21 जनवरी (भाषा) कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद ने बुधवार को कहा कि आईपीएल 2026 के अपने घरेलू मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में करने की अब पूरी जिम्मेदारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पर है।
पिछले महीने से विभिन्न राज्य एजेंसियों के साथ कई दौर की बातचीत करने के बाद कर्नाटक सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए सशर्त अनुमति दे दी है।
आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान चार जून को हुई भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत के बाद से इस ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट नहीं खेला गया है।
प्रसाद ने यहां चुनिंदा मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘हमें सरकार से मैच आयोजित करने के लिए सशर्त अनुमति मिल गई है। हमें विश्वास है कि जल्द ही हमें बिना शर्त अनुमति मिल जाएगी। इस सब के बाद मुझे पूरी उम्मीद है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने सभी सात घरेलू मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगा।’’
प्रसाद की अपील ऐसे समय में महत्वपूर्ण हो जाती है जब आरसीबी अपने घरेलू मैच मुंबई या पुणे और रायपुर में करवाने पर विचार कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘गेंद अब आरसीबी के पाले में है। मुझे पूरा विश्वास है कि आरसीबी अब इस मामले में शामिल होगा और मैचों के सुचारू संचालन के लिए सरकार से बातचीत करेगा। अब तक तो एकतरफा संवाद ही चल रहा है। हम यह सब क्रिकेट के लिए कर रहे हैं फिर चाहे आईपीएल हो या अंतरराष्ट्रीय मैच।’’
प्रसाद ने रॉयल चैलेंजर्स के प्रबंधन को याद दिलाया कि बेंगलुरु के प्रशंसक फ्रेंचाइजी की स्थापना से ही उसके प्रति पूरी तरह वफादार रहे हैं, और अब अपने इन प्रशंसकों के साथ खड़ा होना आरसीबी का काम है।
उन्होंने कहा, ‘‘अब आरसीबी को अपनी भूमिका निभानी होगी। इस बातचीत को आगे बढ़ाना आरसीबी की जिम्मेदारी है। यहां वापस आकर खेलना उनकी जिम्मेदारी है। बेंगलुरु में खेलने और बेंगलुरु के दर्शकों के कारण ही वे इस स्तर तक पहुंच पाए हैं। इसलिए मैंने उन्हें यहां आकर खेलने के लिए कहा है।’’
भाषा
पंत नमिता
नमिता


Facebook


