एनआरएआई ने मई में जूनियर विश्व कप के लिए 36 सदस्यीय टीम घोषित की

एनआरएआई ने मई में जूनियर विश्व कप के लिए 36 सदस्यीय टीम घोषित की

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 04:48 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 04:48 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने 19 से 27 मई तक जर्मनी के सुहल में होने वाले आगामी आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के लिए 36 सदस्यीय मजबूत भारतीय जूनियर टीम की घोषणा की हैं जिसमें पेरिस ओलंपियन रायजा ढिल्लों भी शामिल है।

यह टीम 15 स्पर्धाओं में भाग लेगी जिसमें तीन मिश्रित टीम स्पर्धाएं शामिल हैं।

रायजा 12 सदस्यीय शॉटगन टीम का हिस्सा होंगी जबकि पेरू में जूनियर विश्व चैंपियनशिप के दो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निशानेबाज मुकेश नेलावाली और दिवांशी भी अपनी सफलता को दोहराने के इरादे से उतरेंगे।

भारत ने अक्टूबर में पेरू में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल किया था जिसमें 13 स्वर्ण पदक हासिल किए थे।

एनआरएआई के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सितंबर में हमारा घरेलू जूनियर विश्व कप होने वाला है हमें अपने भविष्य के सितारों पर पूरा भरोसा है, वे अनुभवी कोचों की निगरानी में हैं और सरकार से भी उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द