NZ vs BAN Worldcup 2023: कीविओं के सामने बांग्लादेशी शेर हुए ढेर.. 8 विकेट से न्यूजीलैंड ने मुकाबला किया अपने नाम

NZ vs BAN Worldcup 2023 Highlight कीविओं के सामने बांग्लादेशी शेर हुए ढेर.. 8 विकेट से न्यूजीलैंड ने मुकाबला किया अपने नाम

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 09:50 PM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 09:50 PM IST

NZ vs BAN Worldcup 2023 Highlight

चेन्नई: विश्वकप का 12वां मुकाबला आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।

CG Dongargarh Assembly Seat: ‘भाजपा को भुगतना पड़ेगा खामियाजा’.. इस नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफ़ा और भर दिया नामांकन..

बंगालदेश की तरफ से विकेटकीपर मुशफिकर रहीम ने सबसे ज्यादा 66 रन बनायें। इसी तरह महमुदुल्लाह ने 40 और शाकिब अल अहसान ने भी 40 रनों का योगदान दिया। कीवी टीम की ओर से लोकि फर्गुसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। बोल्ट और हेनरी को दो-दो जबकि सेंटनर और फिलिप्स ने एक-एक विकेट झटके।

शर्मनाक! युद्ध क्षेत्र में रिपोर्टिंग करते हुए चिल्ला रहा था भारतीय पत्रकार, इजरायली सैनिक ने कहा नीचे करो आवाज..देखें वायरल वीडियो

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत शानदार रही। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने सधे अंदाज में बल्लेबाजी।डेरेल मिचेल ने 89, विलियम्स ने 78 और कॉन्वे ने 45 रन बनायें। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब और रहमान को महज एक-एक विकेट हासिल किये।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें