NZ vs PAK T-20 2024: बल्लेबाज फिन एलेन के तूफ़ान में उड़ा पाकिस्तान.. न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज पर जमाया कब्जा, देखें स्कोरकार्ड | NZ vs PAK T-20 2024

NZ vs PAK T-20 2024: बल्लेबाज फिन एलेन के तूफ़ान में उड़ा पाकिस्तान.. न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज पर जमाया कब्जा, देखें स्कोरकार्ड

Edited By :   Modified Date:  January 17, 2024 / 12:59 PM IST, Published Date : January 17, 2024/11:06 am IST

न्यूजीलैंड: फिन एलेन ने 62 गेंदों पर रिकॉर्ड 16 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 45 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बनाई। एलेन ने किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में 16 छक्के लगाने के अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने इस बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम पर था जिन्होंने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी।

Kiran Singh Deo News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के पिता का निधन.. सुकमा में कल होगा अंतिम संस्कार

हज़रतुल्लाह ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 162 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। एलेन की धुआंधार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 7 विकेट पर 224 रन बनाए। एलेन के अलावा टिम सीफर्ट (31) और ग्लेन फिलिप्स (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे।

Raipur Tyre Killer: टायर किलर भी लापरवाहों के आगे नतमस्तक.. पैर से दबाकर पार करा रहे हैं गलत साइड से बाइक, देखें Video

पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 7 विकेट पर 179 रन ही बना पाई। पाकिस्तान पहले दो मैच में भी लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा था। उसे पहले मैच में 46 रन और दूसरे मैच में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के लिए यही अच्छी बात रही कि बाबर आजम ने श्रृंखला में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 58 रन बनाए और वह 16वें ओवर में पवेलियन लौटे। पाकिस्तान ने अपने पिछले आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे