सप्तक तलवार ने पोलैंड में कट हासिल किया
सप्तक तलवार ने पोलैंड में कट हासिल किया
कोनोपिस्का (पोलैंड), छह सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर सप्तक तलवार ने शनिवार को यहां जीएसी रोसा चैलेंज के दूसरे दौर में एक ओवर 71 का कार्ड खेलकर होटल प्लानर टूर प्रतियोगिता में कट हासिल किया।
तलवार पिछले हफ्ते डोर्मी ओपन में कट में जगह बनाने से चूक गए थे जबकि इससे पहले उन्होंने टूर पर लगातार आठ कट हासिल किया था।
वह दो दौर में दो अंडर 138 (67, 71) के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से 48वें स्थान पर बने हुए हैं।
तलवार ने दूसरे दिन बैक नाइन पर चार बर्डी लगाईं जबकि फ्रंट नाइन में एक डबल बोगी कर बैठे।
भाषा
नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



