सप्तक तलवार संयुक्त 13वें स्थान पर

सप्तक तलवार संयुक्त 13वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 07:36 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 07:36 PM IST

मीथ (आयरलैंड), 10 अगस्त (भाषा) भारतीय खिलाड़ी सप्तक तलवार लगातार दूसरे दौर में दो अंडर 70 का स्कोर करने के बाद किलीन कैसल में चल रहे आयरिश चैलेंज गोल्फ में संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

तलवार की कोशिश सत्र में पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाने की होगी।

जेप्पे क्रिश्चियन एंडरसन ने नया कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए शीर्ष पायदान पर तीन स्ट्रोक की बढ़त हासिल कर ली है।

डेनमार्क के इस खिलाड़ी ने दिन की शुरुआत तालिका के शीर्ष खिलाड़ी से दो शॉट पीछे रहकर की थी। उन्होंने सात अंडर 65 का कार्ड खेलने के बाद कुल 12 अंडर स्कोर के साथ खिताब के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

फ्रांस के ओइहान गुइलामाउंडेग्यू उनसे तीन शॉट पीछे दूसरे स्थान पर है।

भाषा   आनन्द सुधीर

सुधीर