ओलंपियन पंवार की अगुवाई में भारत ने एशियाई नौकायन चैंपियनशिप में जीते 10 पदक

ओलंपियन पंवार की अगुवाई में भारत ने एशियाई नौकायन चैंपियनशिप में जीते 10 पदक

ओलंपियन पंवार की अगुवाई में भारत ने एशियाई नौकायन चैंपियनशिप में जीते 10 पदक
Modified Date: October 19, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: October 19, 2025 6:52 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) ओलंपियन बलराज पंवार की अगुवाई में भारत ने वियतनाम के हाई फोंग में 2025 एशियाई नौकायन चैम्पियनशिप में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और पांच रजत सहित 10 पदक जीते।

नौकायन में यह हाल के वर्षों में भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

पेरिस ओलंपियन पंवार ने पुरुषों की सिंगल स्कल (एम1एक्स) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

 ⁠

भारत के लिए अन्य स्वर्ण पदक लक्ष्य और अजय त्यागी की लाइटवेट पुरुषों की ‘डबल स्कल (एलएम2एक्स)’ जोड़ी ने जीत। कुलविंदर सिंह, नवदीप सिंह, सतनाम सिंह और जाकर खान की चौकड़ी ने पुरुषों की ‘क्वाड्रपल स्कल (एम4एक्स)’ में शीर्ष स्थान हासिल किया।

भारतीय अभियान का एक अन्य आकर्षण गुरबानी कौर और दिलजोत कौर की महिला जोड़ी का पदक जीतना रहा। इस जोड़ी ने एलडब्ल्यू2 स्पर्धा में दूसरे स्थान के साथ भारतीय महिलाओं के 15 साल के पदक के सूखे को समाप्त किया।

नितिन देओल, परविंदर सिंह, लखवीर सिंह, रवि, गुरप्रताप सिंह, भीम सिंह, जसविंदर सिंह, कुलबीर और किरण सिंह मैओम ने पुरुषों की ‘एट (एम8+)’ स्पर्धा में शानदार समन्वय दिखाते हुए रजत पदक हासिल किया।

पुरुषों की ‘डबल स्कल (एम2एक्स)’ स्पर्धा में जसपिंदर सिंह और सलमान खान को रजत पदक जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा जबकि रोहित, उज्ज्वल कुमार सिंह, लक्ष्य और अजय त्यागी की लाइटवेट पुरुषों की ‘क्वाड्रपल स्कल’ (एलएम4एक्स) स्पर्धा ने एक और रजत पदक अपने नाम किया।

सनी कुमार, इकबाल सिंह, बाबू लाल यादव और योगेश कुमार की लाइटवेट पुरुषों की ‘फोर (एलएम4-)’ स्पर्धा की टीम भी कड़े मुकाबले के बाद दूसरे स्थान पर रही।

कांस्य पदक ‘लाइटवेट पुरुष युगल (एमएम2-)’ में आए, जहां नितिन देओल और परविंदर सिंह ने शानदार संयम दिखाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं की एट (डब्ल्यू8+) स्पर्धा में गुरबाणी, दिलजोत, सुमन देवी, एलेना एंटो, किरण, पूनम और हाओबिजाम तेंडेनथोई देवी की टीम ने प्रभावी समन्वय से पोडियम स्थान हासिल किया।

भारत ने 15 स्पर्धाओं में 37 सदस्यीय दल (25 पुरुष और 12 महिलाओं) को मैदान में उतारा था।

प्रतियोगिता की हीट 16 और 17 अक्टूबर को आयोजित किए गए, जिसके बाद अगले दो दिनों में फाइनल हुए।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में