ओलंपिक उद्घाटन समारोह का निर्देशक विध्वंस संबंधी मजाक के कारण बर्खास्त

ओलंपिक उद्घाटन समारोह का निर्देशक विध्वंस संबंधी मजाक के कारण बर्खास्त

  •  
  • Publish Date - July 22, 2021 / 08:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

तोक्यो , 22 जुलाई ( एपी ) तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले इसके निर्देशक को बर्खास्त कर दिया जिसने 1998 में एक कॉमेडी शो में विध्वंस (होलोकॉस्ट) को लेकर मजाक किया था ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा कि उद्घाटन समारोह के निर्देशक केंतारो कोबायाशी को पद से हटा दिया गया है ।उन्होंने एक बार अपने एक शो में विध्वंस या सर्वनाश को लेकर मजाक किया था ।

कोरोना महामारी के कारण एक साल तक टले तोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को होना है ।

हाशिमोतो ने कहा ,‘‘ हमें पता चला कि कोबायाशी ने अपने परफार्मेंस में ऐतिहासिक त्रासदी का उल्लेख मजाक के संदर्भ में किया था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले हुई इस असुविधा के लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं । ’’

इससे एक सप्ताह पहले एक संगीतकार केइगो ओयामाडा की भी छुट्टी हो गई थी जिसने अतीत में अपने सहपाठियों को प्रताड़ित करने के बारे में एक पत्रिका को दिये इंटरव्यू में डींगे हांकी थी । इस संगीतकार ने उद्घाटन समारोह के एक हिस्से का संगीत तैयार किया था ।

एपी

मोना आनन्द

आनन्द