इंडिया ओपन के दूसरे दिन दर्शक दीर्धा में दिखा बंदर

इंडिया ओपन के दूसरे दिन दर्शक दीर्धा में दिखा बंदर

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 11:42 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 11:42 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा में एक बंदर देखा गया, जिसने पहले ही आलोचना झेल रहे आयोजकों की मुश्किलें बढ़ा दी।

आयोजकों ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया।

बंदर ने स्टेडियम के अंदर मौजूद दर्शकों और सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा। इसने हालांकि किसी भी मैच या अभ्यास सत्र में व्यवधान नहीं डाला, जिससे आयोजकों को थोड़ी राहत मिली।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के सचिव संजय मिश्रा ने बयान में कहा, ‘‘बीएआई और स्थल कर्मचारी पिछले 20 दिनों से स्टेडियम में लगातार काम कर रहे हैं। इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और संभव है कि अनजाने में कोई दरवाजा खुला रह गया हो।”

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं कि दरवाजे पूरी तरह बंद रहें। स्टेडियम के चारों ओर काफी हरियाली है।  हम एक सुरक्षित और नियंत्रित खेल वातावरण बनाए रखने के लिए प्राधिकरणों के साथ लगातार काम कर रहे हैं।”

यह मामला तब और सुर्खियों में आया जब एक फोटोग्राफर ने बंदर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। चिंता तब और बढ़ी जब कोरिया के पुरुष युगल खिलाड़ी कांग मिन ह्युक ने टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रशिक्षण स्थल केडी जाधव इंडोर हॉल में बंदर का वीडियो अपलोड किया।

इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती दिन डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के वातावरण को “अस्वास्थ्यकर” करार दिया था।

भाषा आनन्द

आनन्द