रायपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड मैच के​ लिए फिर मिलेंगी ऑनलाइन टिकट, शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग होगी शुरू

छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में होगा। इस मैच के लिए कल से फिर ऑनलाइन टिकट मिलेंगी। शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।

रायपुर में इंडिया और न्यूजीलैंड मैच के​ लिए फिर मिलेंगी ऑनलाइन टिकट, शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग होगी शुरू

IND vs NZ 2nd ODI Pitch and weather report

Modified Date: January 17, 2023 / 11:45 pm IST
Published Date: January 17, 2023 11:45 pm IST

IND vs NZ Series 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में होगा। इस मैच के लिए कल से फिर ऑनलाइन टिकट मिलेंगी। शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।

read more: Lockup : Raipur में गैंगवार, 2 की हत्या। आक्रोशित लोगों ने की जमकर नारेबाजी | Daily Crime News

IND vs NZ Match in Raipur में 21 जनवरी को होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले को लेकर प्रदेशवासियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैच के लिए मेंटेनेंस और मैदान तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

 ⁠

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Series 2023) के बीच दूसरा डे-नाइट वनडे क्रिकेट मैच के लिए खेल प्रेमियों में अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है, जहां 21 जनवरी को होने वाले इस महा मुकाबले के ऑनलाइन टिकट 11 जनवरी से ऑनलाइन वेबसाइट पर बिकने शुरू हुए थे, जहां महज चंद घंटो में ही सारे टिकट बिक गए थे।

भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand Tour of India 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। रायपुर (IND vs NZ Match in Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को सीरीज (India vs New Zealand ODI Series 2023) का दूसरा मुकाबला होना है।

read more: अब पूर्व पीएम राजीव गांधी के नाम पर होगा इस गांव का नाम, सीएम ने किया ऐलान, जानें क्या है कनेक्शन

अब एक बार फिर से ऑनलाइन टिकट बेंची जा रही हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने बताया कि “जल्द ही टिकटें एक बार फिर रिओपन होंगी. लोगों को जल्द ही टिकटें मिल जाएगी। एक दो दिन के लिए फिर से ऑनलाइन टिकट्स मुहैया कराई जाएंगी। ये पेटीएम ऑनलाइन के जरिए बुक की जा सकेंगी। स्टेडियम में ऑफ लाइन टिकट काउंटर होगा मगर ये उनके लिए होगा जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग के बाद टिकट कोरियर से प्राप्त न हो पाए, ऐसे लोग काउंटर से टिकट ले सकेंगे।

India squad for New Zealand series:

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन व केएस भारत (विकेटकीपर/बल्लेबाज), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com