तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का अमेरिका में सीधा प्रसारण

तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का अमेरिका में सीधा प्रसारण

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 04:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

वाशिंगटन, 11 फरवरी ( एपी )तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का अमेरिका में सीधा प्रसारण किया जायेगा ।

तोक्यो चूंकि न्यूयॉर्क से 13 घंटे आगे है लिहाजा अमेरिकी दर्शक 23 जुलाई को होने वाला यह समारोह सुबह सात बजे एनबीसी पर और चार बजे लॉस एंजिलिस में देखेंगे ।

एनबीसी ओलंपिक प्रोडक्शन के कार्यकारी प्रोड्यूसर और अध्यक्ष मोली सोलोमन ने कहा कि महामारी के बीच हो रहे ओलंपिक के महत्व को देखते हुए पहली बार उद्घाटन समारोह का सुबह सीधा प्रसारण करने का फैसला किया गया है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी में लोगों का जीवन बदल गया है ।इतने महीने लॉकडाउन में रहने के बाद ओलंपिक का महत्व बदल गया है । यह स्पष्ट है कि खेलों में यह अतुल्य ओलंपिक होंगे जब महामारी के बाद यूं विश्व एकजुट होगा ।’’

एपी मोना

मोना