ओसाका मैड्रिड ओपन से बाहर

ओसाका मैड्रिड ओपन से बाहर

ओसाका मैड्रिड ओपन से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: May 2, 2021 4:27 pm IST

मैड्रिड, दो मई (एपी) दुनिया में दूसरे नंबर की खिलाड़ी नाओमी ओसाका रविवार को यहा तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में कारोलिना मुचोवा से हारकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

चेक गणराज्य की 20वीं रैकिंग की मुचोवा ने दूसरे दौर के मैच में 6-4, 3-6, 6-1 से जीत दर्ज की। ओसाका इससे पहले मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में मारिया सकारी से हार गयी थी।

मुचोवा का अगला मुकाबला सकारी से ही होगा जिन्होंने अनेट कोंटावीट को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।

 ⁠

अनास्तेसिया पावलिचेनकोवा ने छठी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को 6-0, 7-5 से जबकि पांचवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने डारिया कास्टाकिना को 6-3, 6-3 से हराया।

पुरुष वर्ग में डेनिस शापोवालोव ने डुसान लाजोविवच को 6-1, 6-3 से जबकि टॉमी पॉल ने पेड्रो मार्टिनेज को 6-4, 7-5 से पराजित किया।

एपी पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में