मैड्रिड ओपन के पहले दौर में हारी ओसाका

मैड्रिड ओपन के पहले दौर में हारी ओसाका

मैड्रिड ओपन के पहले दौर में हारी ओसाका
Modified Date: April 22, 2025 / 08:33 pm IST
Published Date: April 22, 2025 8:33 pm IST

मैड्रिड, 22 अप्रैल (एपी) स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका का क्ले कोर्ट सत्र मंगलवार को मैड्रिड ओपन के पहले दौर में लूसिया ब्रोंजेटी के खिलाफ हार के साथ शुरू हुआ।

जापान की चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन को ब्रोंजेटी ने 6-4, 2-6, 6-4 से हराया।

दुनिया की 55वीं रैंकिंग वाली ओसाका मियामी ओपन के चौथे दौर में पहुंचने के लगभग एक महीने बाद अपना पहला मैच खेल रहीं थी और उन्हें कोई वरीयता नहीं मिली है।

 ⁠

इटली की ब्रोंजेटी दूसरे दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की मेडिसन कीज से भिड़ेगी।

पिछले महीने मियामी में वाइल्ड कार्ड धारक के रूप में ईगा स्वियातेक को हराने वाली एलेक्जेंड्रा ऐला दूसरे दौर में पोलैंड की इसी खिलाड़ी के खिलाफ खेलेंगी।

उन्नीस वर्षीय ऐला ने विक्टोरिया टोमोवा के खिलाफ अपना पहले दौर का मैच 6-3, 6-2 से जीता।

अमेरिका की कैरोलिन डोलेहाइड ने एलीना अवनेस्यान को 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला ल्युडमिला सैमसोनोवा से होगा।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में