ओस्टापेंको ने स्वियातेक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
ओस्टापेंको ने स्वियातेक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
स्टुटगार्ट, 19 अप्रैल (एपी) येलेना ओस्टापेंको ने शनिवार को यहां इगा स्वियातेक पर अपना दबदबा जारी रखते हुए क्लेकोर्ट पोर्शे ग्रां प्री के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ओस्टापेंको ने क्वार्टरफाइनल में स्वियातेक को 6-3, 3-6, 6-2 से मात दी और चार बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन पर जीत का रिकॉर्ड 6-0 किया।
लातवियाई खिलाड़ी ने इससे पहले स्वियातेक को हार्डकोर्ट पर चार दफा और एक बार ग्रासकोर्ट पर हराया था।
सेमीफाइनल में ओस्टापेंको का सामना कैटरीना एलेक्सांद्रोवा से होगा जिन्होंने तीसरी वरीय जेसिका पेगुला को 6-0, 6-4 से मात दी।
एपी नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



