हमारी निगाह अर्जेंटीना दौरे में भी अजेय रहने पर : मनप्रीत

हमारी निगाह अर्जेंटीना दौरे में भी अजेय रहने पर : मनप्रीत

हमारी निगाह अर्जेंटीना दौरे में भी अजेय रहने पर : मनप्रीत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: March 31, 2021 7:51 am IST

बेंगलुरू, 31 मार्च (भाषा) यूरोप दौरे में अजेय रहने से भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है और कप्तान मनप्रीत सिंह ने उम्मीद जतायी कि अर्जेंटीना दौरे में भी टीम अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने में सफल रहेगी।

भारत की 22 सदस्यीय टीम आज सुबह ब्यूनस आयर्स के लिये रवाना हुई जो उसका 2021 में दूसरा दौरा है। इससे पहले उसने पिछले महीने यूरोप का दौरा किया था जहां वह जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन के विरुद्ध अजेय रही थी।

एक साल बाद टीम में वापसी करने वाले मनप्रीत ने कहा कि टीम शीर्ष स्तर की टीम से भिड़ने को लेकर उत्साहित है।

 ⁠

मनप्रीत ने हॉकी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पिछले एक साल से प्रतिस्पर्धी हॉकी नहीं खेलना बड़ा झटका था लेकिन महामारी के कारण प्रत्येक टीम के साथ ऐसा हुआ।’’

अर्जेंटीना के इस दौरे में भारतीय टीम मेजबान टीम के खिलाफ कुल छह मैच खेलेगी। इनमें एफआईएच प्रो लीग के दो मैच भी शामिल हैं जो 11 और 12 अप्रैल को खेले जाएंगे।

मनप्रीत ने कहा, ‘‘मैं निजी कारणों से यूरोप दौरे पर नहीं जा पाया था लेकिन मैंने मैचों पर करीबी नजर रखी तथा जर्मनी और ब्रिटेन के विरुद्ध प्रदर्शन उत्साहनजक रहा। हमारी निगाह अब एक और अजेय दौरे पर टिकी है। ’’

यह दौरा तोक्ये ओलंपिक खेलों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। मनप्रीत का मानना है कि यह युवा खिलाड़ियों के लिये खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘दौरे के लिये कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है और मेरा मानना है कि यह एक शीर्ष स्तर की टीम के खिलाफ खुद को साबित करने का उनके पास बेहतरीन मौका है। ’’

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में