वियतनाम 2021 एफवन कैलेंडर से बाहर, सऊदी अरब को जगह मिली

वियतनाम 2021 एफवन कैलेंडर से बाहर, सऊदी अरब को जगह मिली

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

इस्तांबुल, 10 नवंबर (एपी) फार्मूला वन 2021 में 23 रेसों के आयोजन की योजना बना रहा है जिसमें सऊदी अरब में होने वाली रेस भी शामिल है लेकिन वियतनाम में पहली रेस का आयोजन नहीं होगा।

मंगलवार को प्रकाशित कैलेंडर में अप्रैल में होने वाली वियतनाम ग्रां प्री को जगह नहीं मिली है। इस रेस को इस साल सर्किट पर पदार्पण करना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बीच इसे रद्द कर दिया गया।

अन्य 22 रेसों में पहली बार होने वाली सऊदी ग्रां प्री भी शामिल है जिसका आयोजन 28 नवंबर को जेद्दा में होना है।

कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल रेस का आयोजन करने वाले मुगेलो, पोर्टिमो और इमोला को अगले साल के कैलेंडर में जगह नहीं मिली है।

एपी सुधीर नमिता

नमिता