वेब सीरिज में साथ आयेंगे पेस और भूपति

वेब सीरिज में साथ आयेंगे पेस और भूपति

  •  
  • Publish Date - July 6, 2021 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

मुंबई, छह जुलाई ( भाषा ) भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति एक नयी वेब सीरिज में फिर साथ आयेंगे जिसमें दोनों के नंबर वन जोड़ी बनने तक के सफर के अनछुए पहलुओं और मजेदार किस्सों का जिक्र होगा ।

पेस और भूपति अपने सफर और आपसी रिश्ते की किस्सागोई करते नजर आयेंगे । यह वेबसीरिज मशहूर निर्देशक दंपत्ति अश्विनी अय्यर तिवारी और नीतेश तिवारी ने बनाई है ।

पेस और भूपति 1999 में विम्बलडन युगल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी थे । दोनों के फिर से साथ आने की अटकलें लगने लगी जब रविवार को पेस ने ट्विटर पर पहले विम्बलडन पुरूष युगल खिताब की 22वीं वर्षगांठ पर दोनों की तस्वीर डाली ।

उन्होंने लिखा था ,‘‘ दो लड़कों का सपना देश का नाम रोशन करने का था । हैशटैग ली हेश ।’’

इस पर भूपति ने जवाब दिया ,‘‘ वह खास था । क्या तुम्हे लगता है कि यह दूसरा अध्याय लिखने का समय है ।’’

इंडियन एक्सप्रेस के नाम से मश्सहूर इस जोड़ी ने 1994 से 2006 के बीच साथ खेला ।इसके बाद 2008 से 2011 के बीच फिर साथ आये । दोनों के बीच मतभेद सार्वजनिक भी हुए लेकिन अब वे इसे बिसार चुके हैं ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द