पायस और सुहाना विश्व युवा टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीते |

पायस और सुहाना विश्व युवा टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीते

पायस और सुहाना विश्व युवा टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीते

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : December 8, 2021/7:43 pm IST

विला नोवा डि गाइया (पुर्तगाल), आठ दिसंबर (भाषा) भारत की पायस जैन और सुहाना सैनी को बुधवार को यहां विश्व युवा टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में अपने सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना होगा।

पायस को सेमीफाइनल में चीन की पेंग जियांग से जबकि सुहाना को मिस्र की शीर्ष वरीय हाना गोडा से हार मिली।

चौथी वरीयता प्राप्त पायस ने ईरान की नावेद शम्स से मंगलवार रात को 11-9, 11-8, 11-8, 8-11, 11-4 से हराया था।

हालांकि दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी पायस सेमीफाइनल में वही फॉर्म नहीं दोहरा सकी और चीन की खिलाड़ी से 30 मिनट से भी कम समय में 1-4 (4-11, 12-10, 4-11, 2-11, 1-11) से हार गयी।

सुहाना सैनी ने मंगलवार को विश्व चैम्पियनशिप में तीन पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय बनने की उपलब्धि हासिल की।

हालांकि सुहाना को सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय मिस्र की हाना गोडा से 1-4 (10-12, 11-9, 3-11, 3-11, 8-11) से हारकर कांस्य से संतोष करना पड़ा।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)