Pak-Bangladesh Match abandoned due to rain || Image- Crick it
Pak-Bangladesh Match abandoned due to rain: रावलपिंडी: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला मुकाबला भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। मौसम लगातार खराब रहने के कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। हालांकि, इस मुकाबले का टूर्नामेंट की स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं।
Read More: अयोग्य खिलाड़ी को उतारने के लिए एआईएफएफ ने चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ कार्रवाई की
यह मैच महज औपचारिकता रह गया था, क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही अब तक टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सके थे। दोनों टीमें कम से कम एक जीत के साथ सम्मानजनक विदाई लेना चाहती थीं, लेकिन खराब मौसम ने उनकी यह उम्मीदें भी तोड़ दीं। बारिश रुकने की कोई संभावना न देखते हुए अंपायरों ने बिना कोई गेंद फेंके मैच को रद्द घोषित कर दिया।
Pak-Bangladesh Match abandoned due to rain: इससे पहले, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया था। हालांकि, अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना अब भी आसान नहीं होगा। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। यदि अफगानिस्तान जीत जाता है, तो वह सेमीफाइनल की रेस में बना रहेगा, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीतता है, तो वह सीधे अंतिम-चार में प्रवेश कर लेगा।
टूर्नामेंट में अब तक भारत और न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुके हैं। दोनों टीमें 2 मार्च को आमने-सामने होंगी, जहां शीर्ष स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस मुकाबले के नतीजे से तय होगा कि सेमीफाइनल में कौन किस टीम का सामना करेगा।
Read Also: पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स से मेंटोर के तौर पर जुड़ें
Pak-Bangladesh Match abandoned due to rain: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है और सभी की नजरें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर टिकी हैं।
𝐌𝐚𝐭𝐜𝐡 𝐀𝐛𝐚𝐧𝐝𝐨𝐧𝐞𝐝 🌧️
Pakistan vs Bangladesh called off without a ball being bowled due to incessant rain in Rawalpindi.
Pakistan ends #ChampionsTrophy2025 without a win ❌ pic.twitter.com/JG2iryB379
— Sportstar (@sportstarweb) February 27, 2025