पाकिस्तान के क्रिकेटरों के वेतन में हो सकती है कटौती

पाकिस्तान के क्रिकेटरों के वेतन में हो सकती है कटौती

  •  
  • Publish Date - June 15, 2024 / 03:33 PM IST,
    Updated On - June 15, 2024 / 03:33 PM IST

लाहौर, 15 जून (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी टीम के टी20 विश्व कप से जल्दी बाहर होने के बाद केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा करके खिलाड़ियों के वेतन में कटौती कर सकता है।

पाकिस्तान को विश्व कप में अमेरिका और भारत से हार का सामना करना पड़ा था जिससे वह टूर्नामेंट के सुपर 8 में जगह नहीं बना पाया।

बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि कुछ अधिकारियों और पूर्व खिलाड़ियों ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा करने की सलाह दी है।

सूत्रों ने कहा,‘‘ पीसीबी अध्यक्ष अगर टीम के खराब प्रदर्शन पर कड़ा रवैया अपनाते हैं तो खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा की जा सकती है और उनके वेतन में कटौती हो सकती है।’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द