Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुए दिग्गज तेज गेंदबाज, पाक टीम को करारा झटका
Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुए दिग्गज तेज गेंदबाज, पाक टीम को करारा झटका Pakistan fast bowler Mohammad Wasim injured ahead of India match
asia cup 2022
asia cup 2022 pak vs india: दुबई, 26 अगस्त । तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम को भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पीठ दर्द के कारण अभ्यास सत्र छोड़ना पड़ा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को चोट का स्थिति का सही आकलन करने के लिए एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया है। उन्होंने गुरुवार को यहां आईसीसी अकादमी में नेट अभ्यास के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी।
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता और इसलिए उसने तेज गेंदबाज को एहतियात के तौर पर स्कैन के लिए भेजा।
asia cup 2022 pak vs india: इस युवा तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए अभी तक आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 11 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
read more: Chhattisgarh में बढ़ी बीमारियां : Dengue, Malaria, Chicken pox और Swine flu का ‘अटैक’ | यहां अलर्ट..
पाकिस्तान इस तेज गेंदबाज के जल्दी ठीक होने की उम्मीद करेगा क्योंकि वह पहले ही अपने प्रमुख गेंदबाज शाहीन के बिना खेलेगा जो कि घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। पाकिस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच रविवार को भारत के खिलाफ खेलेगा।

Facebook



