पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने एशिया कप के लिए युवा टीम घोषित की

पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने एशिया कप के लिए युवा टीम घोषित की

पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने एशिया कप के लिए युवा टीम घोषित की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: May 18, 2022 9:15 pm IST

कराची, 18 मई (भाषा) पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने इंडोनेशिया में होने वाले एशिया कप के लिए युवा टीम घोषित की है जिसमें पांच खिलाड़ियों के पास पदार्पण का मौका होगा।

टीम में 14 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने लगभग 15 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। तीन खिलाड़ियों ने 100 से कुछ कम मुकाबले खेले हैं जबकि कप्तान उमर भुट्टा सहित सिर्फ तीन खिलाड़ियों को 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का अनुभव है।

उमर 177 मुकाबलों के साथ सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

 ⁠

यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि एशिया कप की शीर्ष तीन टीम अगले साल भारत के भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत मेजबान होने के नाते पहले ही टूर्नामेंट में जगह बना चुका है।

टीम इस प्रकार है:

अहमद हुसैन, अली मुबाशीर, रिजवान अली, मोइन शकील, अब्दुल राणा, अब्दुल शाहिद, शान अली, रूमान खान, इश्तियाक अब्दुल्ला, उमर भुट्टा (कप्तान), अम्माद बट, मुहम्मद हम्मादुद्दीन, मोहम्मद अब्दुल्ला, एजाज अहमद, अबू महमूद, अफराज, अब्दुल मन्नान, मुहम्मद रज्जाक, गजनफर अली और जुनैद मंजूर।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में