पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
मुल्तान, 15 अक्टूबर (एपी) पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।
हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर कप्तान बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है । पहला टेस्ट एक पारी और 47 रन से जीतने वाली इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किये गए हैं । स्टोक्स टीम में क्रिस वोक्स की जगह लेंगे जबकि मैथ्यू पॉट्स को तेज गेंदबाज गुस एटकिंसन की जगह शामिल किया गया है ।
पाकिस्तान ने चार बदलाव करते हुए खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को आराम दिया है । उनकी जगह कामरान गुलाम पदार्पण करके चौथे नंबर पर खेलेंगे । स्पिनर साजिद खान, नोमान अली और जाहिद महमूद को अंतिम एकादश में जगह मिली है ।
एपी मोना
मोना

Facebook



