ICC चैंपियंस ट्रॉफी:पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया

ICC चैंपियंस ट्रॉफी:पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया

  •  
  • Publish Date - June 19, 2017 / 02:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

 

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्र में नाकाम रही. पाकिस्तान द्वारा रखे गए 339 रनों के लक्ष्य के दबाव में भारत का मजबूत और गहरा बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया और पूरी टीम 30.3 ओवरों में महज 158 रनों पर सिमट गई. आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में यह किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से हासिल की गई सबसे बड़ी जीत है.