Pakistani Cricketer shan masood pants torn during live match

Watch Video: ‘शुक्र है नीचे कुछ पहना है’ लाइव मैच के दौरान फट गई क्रिकेटर की पैंट, हंसी रोक नहीं पाए दर्शक

'शुक्र है नीचे कुछ पहना है' लाइव मैच के दौरान फट गई क्रिकेटर की पैंट! Pakistani Cricketer shan masood pants torn during live match

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : March 8, 2022/10:01 am IST

रावलपिंडी: shan masood pants torn ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है। दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। लेकिन मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ ऐसी घटना हुई कि जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी की पैंट फट गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: HR तक पहुंच गई प्राइवेट बात.. बॉयफ्रेंड से बनवाया रिज्यूम और बिना देखे कर दिया फॉरवर्ड

बीच मैदान पर फटी इस PAK खिलाड़ी की पैंट

shan masood pants torn दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 123वें ओवर की है। इस ओवर को नौमान अली डाल रहे थे। नौमान के इस ओवर की 5वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने रिवर्स स्वीप खेला। गेंद प्वाइंट की ओर गई, जिसे सब्स्टीट्यूट फील्डर शान मसूद ने रोकने की कोशिश की। शान मसूद गेंद को रोकने के प्रयास में बाउंड्री पर रखे बैनर से रगड़ते हुए बाहर चले गए। जब वह खड़े हुए तो देखा कि बाईं ओर उनकी पैंट फट गई थी। इसके बाद एक यूजर्स ने लिखा, ‘शुक्र है नीचे कुछ पहना है।’

Read More: ‘फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं’ कहकर ​कपिल शर्मा ने ‘The Kashmir Files’ को प्रमोट करने से किया इंकार

दशकों के सामने हुई बेज्जती

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इमाम उल हक (157) और अजहर अली (185) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित की। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी जोरदार जबरदस्त किया है। मेहमान कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं। मैच के चौथे दिन ये हास्यास्पद वाकया देखने को मिला, जब लाइव मैच में सरेआम पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूद की पैंट फट गई। वो तो शुक्र था कि शान मसूद ने नीचे कुछ पहना था और उनकी इज्जत बाल-बाल बच गई। सोशल मीडिया पर फैंस शान मसूद के जमकर मजे ले रहे हैं।

Read More: लाल डायरी से कई नामी चेहरे होंगे बेनकाब.. सबसे बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.. फ्लैट में दोस्त और रिश्तेदार बनकर होते थे दाखिल

24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर कोई क्रिकेट सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान में 3 टेस्ट, 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेलने के लिए यहां आई हुई है। फिलहाल पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 159 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेली। मार्नश लाबुशेन 90 रन बनाकर आउट हुए। डेविड वॉर्नर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्टीव स्मिथ ने 78 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नौमान अली अभी तक 4 विकेट झटक चुके हैं।

Read More: HR तक पहुंच गई प्राइवेट बात.. बॉयफ्रेंड से बनवाया रिज्यूम और बिना देखे कर दिया फॉरवर्ड