पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन नदीम को ‘हैमस्ट्रिंग की चोट’, चोपड़ा से मुकाबले से पहले चाहते हैं उपचार

पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन नदीम को ‘हैमस्ट्रिंग की चोट’, चोपड़ा से मुकाबले से पहले चाहते हैं उपचार

पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन नदीम को ‘हैमस्ट्रिंग की चोट’, चोपड़ा से मुकाबले से पहले चाहते हैं उपचार
Modified Date: July 12, 2025 / 09:12 pm IST
Published Date: July 12, 2025 9:12 pm IST

कराची, 12 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम को ‘हैमस्ट्रिंग की चोट’ लगी है और सूत्रों के अनुसार वह 16 अगस्त को सिलेसिया डायमंड लीग में भारतीय सुपरस्टार नीरज चोपड़ा से मुकाबले से पहले चोट का उपचार कराने के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं।

नदीम के एक करीबी सूत्र ने बताया कि हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण उन्हें स्विट्जरलैंड में एक प्रतियोगिता छोड़नी पड़ी और वह सोमवार को इंग्लैंड जा रहे हैं ताकि विशेषज्ञों से चोट का इलाज करा सकें और साथ ही पोलैंड के सिलेसिया में होने वाली डायमंड लीग मीटिंग की तैयारी भी कर सकें।

सूत्र ने कहा, ‘‘इंग्लैंड जाने का कारण हैमस्ट्रिंग की समस्या का इलाज कराना और डायमंड लीग के लिए ट्रेनिंग लेना है। ’’

 ⁠

सूत्र ने बताया कि नदीम अगले महीने इंग्लैंड से सीधे पोलैंड जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि उन्होंने (नदीम) स्विट्जरलैंड में एक प्रतियोगिता छोड़ दी क्योंकि वह हैमस्ट्रिंग की समस्या के साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में