पंकज आडवाणी ने सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक में बड़ी जीत के साथ अभियान की शुरुआत की

पंकज आडवाणी ने सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक में बड़ी जीत के साथ अभियान की शुरुआत की

पंकज आडवाणी ने सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक में बड़ी जीत के साथ अभियान की शुरुआत की
Modified Date: April 29, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: April 29, 2025 10:30 pm IST

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) भारत के शीर्ष क्यू (बिलियर्ड्स और स्नूकर) खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने मंगलवार को यहां सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक प्रतियोगिता में तात्या सचदेव को 860-170 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

आडवाणी ने अपने पहले ग्रुप मैच में वर्चस्व कायम करते हुए 100 से अधिक के तीन ब्रेक बनाये।

ऋषभ ठक्कर ने हितेश कोटवानी को 495-313 से हराया जबकि रोहन जंबूसरिया ने अनुराग बागरी को 611-294 से मात दी।

 ⁠

विशाल मदान ने भी निखिल घाडगे के खिलाफ 690-229 की बड़ी जीत दर्ज की। अरुण अग्रवाल ने एक अन्य मैच में केतन चावला के खिलाफ 430-399 के करीबी अंतर से जीत दर्ज की।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में