पंकज आडवाणी ने डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता

पंकज आडवाणी ने डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता

पंकज आडवाणी ने डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता
Modified Date: April 12, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: April 12, 2025 1:06 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) भारत के सबसे दिग्गज क्यू (बिलियर्ड्स और स्नूकर) खिलाड़ियों में शामिल पंकज आडवाणी को डब्ल्यूबीएल विश्व मैचप्ले बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के फाइनल में डेविड कॉजियर के खिलाफ मामूली अंतर से हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

पंद्रह चरण के मुकाबलों के फाइनल में दोनों खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। आडवाणी ने 2-0 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने आयरलैंड के कार्लो में खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार वापसी की।

ब्रिटेन के खिलाडी ने आखिरी चरण के मुकाबले को जीतने के साथ ही  8-7 (19-100, 0-100, 100-47, 100-52, 19-100, 100-0, 49-100, 100-3, 34-100, 4-100, 100-85, 31-100, 100-53, 100-43, 100-28) से खिताब अपने नाम कर लिया।

 ⁠

आडवाणी अब रविवार से यहां आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स में अपने खिताब का बचाव करेंगे उतरेंगे, जिसे वह 2016 से जीतते आ रहे हैं।

यह विश्व चैंपियनशिप समयबद्ध प्रारूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ियों से बड़े ब्रेक की उम्मीद की जाती है।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में