तोक्यो के लिए क्वालीफाई कर चुके पैरा एथलीट पांच अक्ट्बर से खेल गतिविधियां शुरू करेंगे: साइ

तोक्यो के लिए क्वालीफाई कर चुके पैरा एथलीट पांच अक्ट्बर से खेल गतिविधियां शुरू करेंगे: साइ

तोक्यो के लिए क्वालीफाई कर चुके पैरा एथलीट पांच अक्ट्बर से खेल गतिविधियां शुरू करेंगे: साइ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: September 27, 2020 11:31 am IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने रविवार को बताया कि तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पैरा खिलाड़ी और खेलों के लिए अब तक क्वालीफाई नहीं कर पाने वाले खिलाड़ियों के देश भर के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस (एनसीओई) में पांच अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से खेल गतिविधियां फिर शुरू की जाएंगी।

साइ ने जून की शुरुआत में पहले चरण में अपने विभिन्न केंद्रों में सिर्फ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की स्वीकृति दी थी।

अपनी ‘खेलो इंडिया फिर से’ पहल को आगे बढ़ाते हुए साइ ने पैरा एथलेटिक्स, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा निशानेबाजी और पैरा तीरंदाजी के अलावा नौ खेलों में गतिविधियां शुरू करने की इजाजत दे दी है जिसमें साइकिलिंग, हॉकी, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कुश्ती, जूडो, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी और तलवारबाजी शामिल है।

 ⁠

साइ ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों की पूर्ण सुरक्षा के लिए पृथकवास नियमों, साइ की मानक संचालन प्रक्रिया और राज्य की कोविड मानक संचालन प्रक्रिया पर अमल के अलावा फैसला किया गया है कि खिलाड़ियों को समूहों में खेल गतिविधियों को शुरू करने की स्वीकृति दी जाएगी फिर वे चाहे एक ही खेल से जुड़े हों। खेलों की बहाली के पहले चरण के पांच अक्टूबर 2020 को शुरू होने की उम्मीद है।’’

साइ ने एनसीओई में ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों के बीच संक्रमण की संभवना को रोकने के लिएअपने क्षेत्रीय केंद्रों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करने का निर्देश दिया है।

साइ ने कहा, ‘‘इसलिए फैसला किया गया है कि खिलाड़ियों की ट्रेनिंग से जुड़े कोचों, सहयोगी स्टाफ को भी एनसीओई में रखा जाएगा जिससे कि सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार हो सके।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में