पैरालंपिक चैंपियन कृष्णा नागर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण जीता

पैरालंपिक चैंपियन कृष्णा नागर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण जीता

पैरालंपिक चैंपियन कृष्णा नागर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: December 26, 2021 8:11 pm IST

भुवनेश्वर, 26 दिसंबर (भाषा) पैरालंपिक चैंपियन कृष्णा नागर ने शानदार लय जारी रखते हुए रविवार को यहां चौथी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीता।

 नागर ने एकल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीत कर 2019 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के अपने कारनामे को दोहराया।

उन्होंने  पुरुष एकल ‘एसएच6’ वर्ग में महज 20 मिनट तक चले मुकाबले में सुदर्शन को आसानी से 21-12 21-12 से हराया।

 ⁠

नागर और नित्या सरे की मिश्रित युगल जोड़ी ने धिनगरन और लताताई उमरेकर की जोड़ी को 17 मिनट में हराया।

पुरुष युगल में उन्होंने और राजा मगोत्रा की जोड़ी ने धिनगरन और शिवराजन की जोड़ी को 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से हराया।

नागर छोटे कद की दिव्यांगता की श्रेणी में आते है।

हरियाणा के नीतीश राणा ने उलटफेर करते हुए पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को 21-17, 21-19 से हराकर पुरुष एकल ‘एसएल3’ वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में