Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत की बेटियों का जलवा, अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना और प्रीति ने दिलाया ब्रॉन्ज
Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत की बेटियों का जलवा, अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना और प्रीति ने दिलाया ब्रॉन्ज
Paris Paralympics 2024
Paris Paralympics 2024: नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 में दूसरे दिन भारत ने धमाकेदार शुरूआत की। भारतीय पैरालंपिक निशानेबाज अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में शुक्रवार (30 अगस्त) को स्वर्ण पदक जीता। वहीं, भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता। इधर भारत की ही प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
Read More: PM Modi In Maharashtra : महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने पर मांगी माफी, देखें वीडियो
बता दें कि अवनी लेखरा ने टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था। पेरिस में उन्होंने 249.7 के स्कोर के साथ न सिर्फ अपने गोल्ड का बचाव किया बल्कि पैरालंपिक रिकॉर्ड भी बनाया। अवनी ने टोक्यो में 249.6 के स्कोर के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड कायम किया था।
Read More: Assistant Professor Recruitment 2024 Notification: PSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन का समय
वहीं, मोना अग्रवाल ने 228.7 का स्कोर हासिल किया। 36 साल की मोना अग्रवाल का यह पहला पैरालंपिक मेडल है। वह पैरा एशियन गेम्स में छठे स्थान पर रही थी। यह पहला मौका है जब भारत की दो पैरा शूटर्स एक ही इवेंट में मेडल जीतने में कामयाब रही हैं।
▶️भारतीय पैरालंपिक निशानेबाज अवनी लेखरा ने #ParisParalympics में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता।
▶️भारतीय पैरालंपिक निशानेबाज मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता।#AvniLekhara | #India | #Paralympics2024 | @AvaniLekhara pic.twitter.com/GgLLsXhfIA
— IBC24 News (@IBC24News) August 30, 2024
GOLD 🥇 For INDIA 🇮🇳
Avani Lekhara wins gold medal in the Women's 10m air Rifle SH1 event with a score of 249.7 🙌#Paris2024 #Cheer4Bharat #Paralympics2024 @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @ParalympicIndia @PCI_IN_Official @Media_SAI @AkashvaniAIR… pic.twitter.com/mcFf6gxQ1t
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 30, 2024

Facebook



