पार्थ और हिमांशु जीते, कई खिलाड़ियों ने विश्व अंडर-20 क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया

पार्थ और हिमांशु जीते, कई खिलाड़ियों ने विश्व अंडर-20 क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 09:48 PM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 09:48 PM IST

भुवनेश्वर, 11 अक्टूबर (भाषा) अंडर-20 पुरुष वर्ग में झारखंड के 100 मीटर चैंपियन पार्थ सिंह ने राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को लंबी कूद स्पर्धा में 7.82 मीटर से स्वर्ण पदक जीता जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और मीट रिकॉर्ड है।

इससे पहले 7.79 मीटर का पिछला मीट रिकॉर्ड एस लोकेश के नाम था।

झारखंड के एथलीट दूसरे दिन विश्व अंडर-20 क्वालीफिकेशन मार्क हासिल करने वाले कई प्रतियोगियों में शामिल थे। लंबी कूद में क्वालीफिकेशन मार्क 7.58 मीटर है।

हरियाणा के एशियाई युवा चैंपियन हिमांशु ने लड़कों की अंडर-18 भाला फेंक स्पर्धा में 80 मीटर का आंकड़ा पार करते हुए स्वर्ण पदक जीता। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 80.38 मीटर का था।

हिमांशु ने इससे पहले अंडर-18 लड़कों के क्वालीफिकेशन राउंड में (700 ग्राम का) भाला 79.96 मीटर की दूरी तक फेंका जो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा द्वारा 2014 में विजयवाड़ा में बनाए गए 76.50 मीटर के मीट रिकॉर्ड से बेहतर था।

हिमांशु ने इस तरह विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप के लिए भी टिकट बुक किया। विश्व अंडर-20 पुरुष भाला फेंक के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 68.50 मीटर है।

पुरुषों की अंडर-20 400 मीटर दौड़ में शीर्ष तीन धावक विश्व अंडर-20 क्वालीफिकेशन समय 47.40 सेकेंड के भीतर थे।

अंडर-20 महिला 400 मीटर दौड़ में पदक विजेताओं ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 55.20 सेकेंड का विश्व अंडर-20 क्वालीफिकेशन समय हासिल किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

आनन्द