पाउलो बाडोसा जांघ की चोट के कारण एडीलेड इंटरनेशनल से बाहर
पाउलो बाडोसा जांघ की चोट के कारण एडीलेड इंटरनेशनल से बाहर
वाशिंगटन, 13 जनवरी (एपी ) पाउला बाडोसा ने जांघ की चोट के कारण एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस के सेमीफाइनल से नाम वापिस ले लिया है जिससे पांचवीं वरीयता प्राप्त डारिया कासात्किना को वाकओवर मिल गया ।
वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने भी बायें कूल्हे की चोट के कारण बेलिंडा बेंचिच के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला किया । अब कासात्किना का सामना शनिवार को बेंचिच से होगा ।
आस्ट्रेलियाई ओपन में बाडोसा को 11वीं वरीयता मिली है । उनका सामना पहले दौर में अमेरिका की कैटी मैकनैली से होगा ।
एपी मोना नमिता
नमिता

Facebook


