PBKS vs RR : Shikhar Dhawan के पास आज के मैच में इतिहास रचने का मौका, अगर दो चौके लगाते है तो….

PBKS vs RR : Shikhar Dhawan के पास आज के मैच में इतिहास रचने का मौका : PBKS vs RR: Shikhar Dhawan has a chance to create history

PBKS vs RR : Shikhar Dhawan के पास आज के मैच में इतिहास रचने का मौका, अगर दो चौके लगाते है तो….
Modified Date: May 19, 2023 / 06:51 pm IST
Published Date: May 19, 2023 6:51 pm IST

नई दिल्ली । Shikhar Dhawan can create history today आज आईपीएल 2023 का 66वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह इस सीजन आखिरी लीग मुकाबला है। अभी तक 13-13 मैचों में पंजाब और राजस्थान ने 6-6 मुकाबले जीते हैं। पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स के मुकाबले थोड़ा मजबूत नजर आ रहा है। इस मैच में यदि राजस्थान की टीम को जीत हासिल होती है तो वह अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को कायम रख पायेगी। लेकिन इसके लिए उन्हें दूसरे मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। दोनों टीम का आमना-सामना अब तक 25 बार हो चुका है। इसमें राजस्थान की टीम ने 14 बार जबकि पंजाब की टीम ने 11 बार जीत हासिल की है। दोनों में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी।

यह भी पढ़े :  आतंकी संगठन HUT के आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा, ‘आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से हो सकते हैं संबध’ 

 

 ⁠

Shikhar Dhawan can create history today  पंजाब के कप्तान शिखर धवन के पास भी इतिहास रचने का मौका है। वह दुनिया की सबसे सफल टी20 लीग में 750 चौके से महज दो चौका दूर है। उनके नाम अब तक 748 चौके दर्ज है। धवन अगर दो चौके लगा देते हैं, तो आईपीएल 750 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इसके अलावा बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने से 3 छक्का दूर है। वह इस लीग में अब तक 147 छक्के जड़ चुके हैं।

Kal Ka Rashifal : कभी नहीं होगी घर में पैसो की कमी, इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगी मां लक्ष्मी… 


लेखक के बारे में