पीसीबी के सीईओ वसीम एक साल के लिये सेवा विस्तार चाहते हैं : रिपोर्ट

पीसीबी के सीईओ वसीम एक साल के लिये सेवा विस्तार चाहते हैं : रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - March 30, 2021 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

कराची, 30 मार्च (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने अपने अनुबंध में एक साल के विस्तार की मांग की है जो अगले साल फरवरी में समाप्त होगा।

‘डेली डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी संचालन बोर्ड ने कराची में इस महीने हुई बैठक में वसीम खान के तीन साल के अनुबंध में एक और साल के विस्तार मांगने के मुद्दे पर चर्चा और समीक्षा की।

रिपोर्ट में कहा गया कि संचालन बोर्ड उन्हें विस्तार देने के पक्ष में हैं लेकिन इस पर कोई भी फैसला या घोषणा तभी होगी जब बोर्ड के सरंक्षक प्रधानमंत्री इमरान खान पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी के भविष्य पर फैसला कर लेंगे कि उनका इस साल सितंबर में खत्म हो रहा तीन साल का कार्यकाल बढ़ाया जाये या नहीं।

भाषा नमिता

नमिता