भारत के खिलाफ मैच से पहले तनाव कम करने के लिये पीसीबी ने प्रेरक वक्ता की सेवा ली

भारत के खिलाफ मैच से पहले तनाव कम करने के लिये पीसीबी ने प्रेरक वक्ता की सेवा ली

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 10:37 PM IST

(कुशान सरकार)

दुबई, 20 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को अपनी टीम के अभ्यास सत्र में जाकर खिलाड़ियों से बात की और भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले से पहले उनका हौसला बढाया ।

पीसीबी ने खिलाड़ियों का तनाव कम करने के लिये प्रेरक वक्ता डॉक्टर राहील अहमद की भी सेवायें ली ।

ऐसी चर्चा है कि पाकिस्तान टीम में शामिल कई युवा सितारों से सजी भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं झेल पा रहे हैं ।

डॉक्टर अहमद ने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की ताकि पता चल सके कि दबाव के हालांत में वे मानसिक तौर पर पिछड़ क्यो जाते हैं ।

टीम के एक सूत्र ने बताया कि ग्रुप लीग मैच होने के बाद डॉक्टर अहमद टीम से जुड़े और तब से सहयोगी स्टाफ के साथ काम कर रहे हैं ।

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस नहीं की ।

भाषा मोना नमिता

नमिता