पीसीबी अधिकारियों की चैम्पियंस ट्रॉफी पुरस्कार समारोह में गैर मौजूदगी से हुआ विवाद

पीसीबी अधिकारियों की चैम्पियंस ट्रॉफी पुरस्कार समारोह में गैर मौजूदगी से हुआ विवाद

पीसीबी अधिकारियों की चैम्पियंस ट्रॉफी पुरस्कार समारोह में गैर मौजूदगी से हुआ विवाद
Modified Date: March 10, 2025 / 12:53 am IST
Published Date: March 10, 2025 12:53 am IST

कराची, नौ मार्च (भाषा ) चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के समापन समारोह में दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मंच पर आईसीसी द्वारा नहीं बुलाये जाने से रविवार को विवाद पैदा हो गया ।

एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया । वह टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं ।

सूत्र ने कहा ,‘‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृहमंत्री उनकी कुछ मसरूफियत थी लेकिन पीसीबी के सीईओ को फाइनल और पुरस्कार वितरण में पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने भेजा गया था ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया जहां से आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने पदक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिये ।

मेजबान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि मंच पर नहीं था ।

पीसीबी यह मसला आईसीसी के समक्ष उठा सकता है ।

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर एक वीडियो डालकर कहा ,‘‘ भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था । पाकिस्तान मेजबान था । मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यो नहीं था ।’’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में