Khelo India National Camp: खेलो इंडिया नेशनल कैंप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान, छत्तीसगढ़ से इस स्टार प्लेयर का चयन, बेंगलुरु में होगा आयोजन

खेलो इंडिया नेशनल कैंप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान, Players announced for Khelo India National Camp, this star player from Chhattisgarh selected

Khelo India National Camp: खेलो इंडिया नेशनल कैंप के लिए खिलाड़ियों का ऐलान, छत्तीसगढ़ से इस स्टार प्लेयर का चयन, बेंगलुरु में होगा आयोजन
Modified Date: December 2, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: December 1, 2025 8:11 pm IST

रायपुर। खेलो इंडिया नेशनल कैंप के लिए खिलाड़ियों की सूची का ऐलान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के अल्फाज खान का अंडर-19 कैटेगरी में चयन हुआ है। देशभर से कुल 109 खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित कैंप में शामिल होने का मौका मिला है। कैंप का आयोजन 12 से 19 दिसंबर तक बैंगलुरु में किया जाएगा। इसमें चयनित खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और खेल के विभिन्न पहलुओं पर कोचिंग दी जाएगी।

युवा प्रतिभाओं को मंच देने का अवसर

खेलो इंडिया गेम्स भारत के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक प्रमुख मंच प्रदान करता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को पहचान देना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। खेलो इंडिया गेम्स में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिनमें अंडर-17, अंडर-19 और अंडर-21 जैसी श्रेणियों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। देशभर से चयनित खिलाड़ी इस मंच पर अपनी क्षमता दिखाते हैं और राष्ट्रीय कोचों से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इस खेल महोत्सव के माध्यम से न केवल खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक मानसिकता भी विकसित होती है।

 ⁠

 

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।