पोलैंड ने लेवांडोवस्की के बिना भी रूस को 1—1 से बराबरी पर रोका | Poland held Russia to a 1-1 draw without Lewandowski

पोलैंड ने लेवांडोवस्की के बिना भी रूस को 1—1 से बराबरी पर रोका

पोलैंड ने लेवांडोवस्की के बिना भी रूस को 1—1 से बराबरी पर रोका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : June 2, 2021/5:30 am IST

रॉक्लॉ (पोलैंड), दो जून (एपी) पोलैंड ने अपने स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवांडोवस्की को विश्राम दिये जाने के बावजूद यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप से पहले अभ्यास मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रूस को 1—1 से बराबरी पर रोका।

पोलैंड ने चौथे मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी। प्रेजमिस्लाव फ्रैंकोवस्की ने जाकुब स्वीरजोक के लिये गेंद बनायी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अपना पहला गोल किया।

रूस ने 21वें मिनट में बराबरी को गोल दागा। उसकी तरफ से यह गोल व्याचेसलाव कारावीव ने अलेक्सांद्र गोलोविन के क्रास पर किया।

लेवोंडोवस्की ने बाहर बैठकर मैच का आनंद लिया क्योंकि कोच पाउलो सोसा उन्हें बायर्न म्यूनिख के साथ व्यस्त कार्यक्रम के बाद विश्राम का मौका देना चाहते थे।

इससे पहले इंटर मिलान के मि​डफील्डर इवान पेरिसिच के अपने 100वें मैच में किये गये गोल की मदद से क्रोएशिया ने आर्मेनिया को 1—1 से बराबरी पर रोका। आर्मेनिया की तरफ से कोलंबिया में जन्में मिडफील्डर वेबेमार ने गोल किया।

यूरो 2020 की दो अन्य टीमों स्लोवाकिया और बुल्गारिया का मैच भी 1—1 से ड्रा छूटा।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers